साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की आखिरी मुकाबले में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 38 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए,
 |
| IND vs SA: पांच गेंद में रिंकू सिंह की तबाही 6,6,4,4,4 |
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेशक संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने वाले एक बार फिर रिंकू सिंह ही रहे।  |
| IND VS SA |
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक समय था जब टीम इंडिया 250 रन के स्कोर पर सिमटने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन उस समय रिंकू ने ना सिर्फ सूझबूझ भरी पारी खेली बल्कि जब मौका मिला तो उन्होंने अपने हाथ भी खोले।
इस मैच में रिंकू ने 27 गेंद का सामना करते हुए 140.74 की स्ट्राइक रेट से 38 रन कूटे। रिंकू ने अपनी इस पारी में बेशक कुछ अधिक गेंदों का सामना किया लेकिन, परिस्थितियों के अनुसार उन्होंने यह साबित किया कि टीम को उन्हें जब जरूरत होगी तो वह क्रीज पर समय बिताकर भी रन बना सकते हैं।
यही कारण है कि रिंकू की पारी आखिरी वनडे में काफी रोमांचक नजर आई, लेकिन इसके बावजूद वह टीम के स्कोर को 296 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ा पाए। अपनी 38 रनों की इस बेहतरीन पारी में उन्होंने तीन दमदार चौके और दो शानदार छक्के भी लगाए।
और टीम इंडिया ने 78 रन से यह मैच को जीता
संजू सैमसन और तिलक के बाद रिंकू सिंह की दमदार बैटिंग के कारण टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने बेशक शुरुआत काफी जबरदस्त की थी, लेकिन जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विकेट लेना तो वह फिर रुकने का नाम नहीं लिया।
भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप ने सबसे अधिक 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।
 |
| Arshdeep Singh Balling |
वहीं आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में भी 2-2 विकेट आए, जबकि मुकेश कुमार और अक्सर पटेल को भी एक-एक विकेट मिला।
इस शानदार गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत ने 78 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।