Breaking News For Virat Kohli Fans: 6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेलेंगे विराट, कोहली की वापसी पर आ गई बड़ी खबर।

भारतीय क्रिकेट के King Virat Kohli को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर सभी Cricket Fans को झटका लगने वाला है खबरों के मुताबिक, विराट कोहली तकरीबन 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।


भारतीय क्रिकेट के King Virat Kohli को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर सभी Cricket Fans को झटका लगने वाला है खबरों के मुताबिक, विराट कोहली तकरीबन 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
Soure- Social media 


Virat Kohli: 6 महीने नहीं खेलेंगे विराट, कोहली की वापसी पर आ गई बड़ी खबर इंग्लैंड के खिलाफ बकाया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में Virat Kohli का ना होना Team India की तैयारी और ताकत को एक बड़ा झटका है, वही क्रिकेट फैंस के लिए भी कोहली का मैदान पर ना उतरना खालीपन छोड़ गया है क्योंकि क्रिकेट फैंस तो विराट कोहली को मैदान पर देखकर ही खुश हो जाते हैं और फिर जब विराट कोहली किसी टीम के खिलाफ रन बनाते हैं तो उनके फैंस के लिए किसी जश्न के जैसा होता है 

लेकिन अब विराट कोहली और उसके क्रिकेट फैंस की दूरी एक दो नहीं बल्कि करीब 6 महीने तक हो सकती है क्योंकि विराट कोहली में अपने फैंस के लिए लगभग 6 महीने तक खालीपन छोड़ने का फैसला कर लिया है।



ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं अपनी रिपोर्ट में मैं आपको बताने वाला हूं 


दरअसल टीम इंडिया के मौजूदा साल यानी 2024 के फ्यूचर प्रोग्राम को देखा जाए, तो टीम इंडिया अगले 6 महीने तक किसी भी टेस्ट मैच को नहीं खेलने वाली है यानी टीम इंडिया अगले 6 महीने तक सफेद जर्सी का र्टूनामेंट यानी सीरीज नहीं खेलेगी। अब अगर विराट कोहली आईपीएल सीजन 17 में खेलते हुए नजर आते हैं तो भले ही उनकी क्रिकेट पिच पर वापसी हो लेकिन विराट कोहली के बारे में कहा जाए तो विराट कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट को अपना पहला प्यार मानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में किए डेब्यू से आज तक विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट की सर जमीन पर किसी भी इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज को स्किप नहीं किया है, लेकिन पारिवारिक वजह या यूं कहे तो मजबूरी के वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार उन्होंने घरेलू टेस्ट क्रिकेट ना खेलने का फैसला किया।


Virat Kohli in Test Cricket



अब अगर हम टीम इंडिया के 2024 मैं कार्यक्रम यानी शेड्यूल पर नजर डालें तो जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल सीजन 17 में 22 मार्च 2024 से लेकर 19 मई 2024 तक खेलेंगे तो उसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले T-20i विश्व कप में शिरकत करनी है।

फिर जुलाई 2024 में इंडिया जिंबॉब्वे दौरे पर जाएगी, जहां पर उसे 5 T-20i Matches खेलने हैं

अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली शायद ही इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे इसके बाद जुलाई महीने में ही भारत श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन Oneday Maches और तीन T-20i खेलने हैं ये भी अटकलें है लगाई जा रही है कि शायद ही विराट कोहली जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जाएगी।

जहां पर टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी और दो टेस्ट मैच के अलावा तीन T-20i सीरीज खेलेगी, यह माना जा रहा है कि विराट कोहली बांग्लादेश दौरे पर जरूर जाएंगे और इन दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वायड का हिस्सा रहेंगे, मतलब साफ है विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल जर्सी में शिरकत सितंबर महीने में होने वाले बांग्लादेश दौरे पर होगी।

 हालांकि इस के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते हुए नजर आ सकते हैं, विराट कोहली ने इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई T-20i सीरीज में शिरकत की थी, और उन्होंने आगामी T-20i वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है। 


Virat Kohli in T20 World Cup 2024



लेकिन यह बात अब तक साफ नहीं हुआ है कि अगले T-20i वर्ल्ड कप में विराट कोहली टीम इंडिया के स्क्वायड का हिस्सा होंगे या नहीं।

ऐसे में अगर Virat Kohli अगले T-20i वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होते हैं, तो यह माना जा सकता है की टीम इंडिया की जर्सी में उन्हें अपने अगले इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए अभी भी करीब 6 महीने का समय लग सकता है, और आगामी सितंबर महीने में ही है वो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

जो कि विराट कोहली के फैंस टीम इंडिया और वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद कोहली के फैंस के लिए एक लंबा इंतजार कहा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.