IPL 2024 Updates: शुभमन गिल का कप्तान बनते ही भारतीय टीम को हुआ बड़ा ...

IPL 2024 Updates: शुभमन गिल का कप्तान बनते ही भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा क्रिकेट एक्सपर्ट ने कह डाली बड़ी बात । 
IPL 2024 Updates: शुभमन गिल का कप्तान बनते ही भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा डाली बड़ी बात।


2023 IPL में Gujarat Titans:


 गुजरात के कप्तान रहे हार्द‍िक पंड्या ने जैसे ही मुंबई इंडियंस में जाने का फैसला किया, उसके बाद सवाल उठा कि 2023 की इस उपव‍िजेता टीम का आईपीएल 2024 में कप्तान कौन होगा? इसके बाद गुजरात टाइटन्स (GT) ने भी 27 नवंबर को अपने नए कप्तान का ऐलान किया. गुजरात ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को गुजरात की कमान सौंपी. आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस (GT IPL 2024 ) का नया कप्तान (GT New captain) पद नियुक्त किया गया. हार्दिक पंड्या और राशिद खान के बाद गिल आईपीएल में टाइटन्स का नेतृत्व करने वाले तीसरे कप्तान होंगे. पंड्या आईपीएल 2022 और 2023 में टाइटन्स के सफल कप्तान थे. उनके नेतृत्व में, गुजरात ने अपने पहले सीजन का खिताब जीता और आईपीएल के अगले सीजन में उपविजेता रहे.
 
IPL 2024 Updates: शुभमन गिल का कप्तान बनते ही भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा डाली बड़ी बात।

 गुजरात के साथ बतौर कप्तान खूब सफल होने के बावजूद, पंड्या मुंबई इंडियंस (MI) में शाम‍िल हो गए. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आख‍िर शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स की कप्तान क्यों दी गई, आख‍िर इसकी क्या वजह है. दरअसल, गिल के पुराने रिकॉर्ड को देखा तो सामने आया कि, इसके पीछे कम से कम तीन बड़े वजहें हैं. वहीं इसका कहीं ना कहीं टीम इंडिया से भी कनेक्शन है. आइए आपको बताते हैं. शुभमन गिल की उम्र इस समय महज 24 साल है, ऐसे में उनको कप्तान बनाए जाने से वह टीम के साथ जुड़कर अपने अनुसार ख‍िलाड़ियों के साथ अच्छी कॉम्ब‍िनेशन तैयार कर सकते हैं. कम उम्र के कप्तान के साथ कई ख‍िलाड़ी सहज रहते हैं. वजह नंबर 1. सिनियर खिलाड़ी के साथ अच्छी कॉम्बिनेशन बनाना। शुभमन गिल इस मामले में एमएस धोनी से भी प्रेरणा ले सकते हैं, जब धोनी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के ख‍िलाड़ी बने थे, तो उनके नेतृत्व में सच‍िन तेंदुलकर से लेकर सौरव गांगुली तक कई सीनियर ख‍िलाड़ी खेले. धोनी भी अक्सर अपनी कप्तानी के दौरान सच‍िन तेंदुलकर से विमर्श करते थे. ऐसे में यह भी देखना होगा कि ग‍िल केन व‍िल‍ियमसन और राश‍िद खान जैसे सीन‍ियर्स प्लेयर्स संग कैसे सामंजस्य बैठाते हैं. वजह नंबर 2: टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे शुभमन। 24 साल के शुभमन गिल के साथ उम्र का तो फैक्टर है ही, वहीं वो इस समय टीम इंडिया के उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार हैं, जो इस समय तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट को खेल रहे हैं. वहीं गिल 2018 में अंडर 19 खेलने गई टीम इंडिया के उपकप्तान भी रह चुके हैं,
Shubham Gil Captaincy


 तब कप्तान पृथ्वी शॉ थे. ऐसे में गिल तब भी डिसीजन मेक‍िंग ख‍िलाड़‍ियों में शामिल रहे. वजह नंबर 3: बतौर कप्तान बेहतर क्रिकेटर बनेंगे गिल। आईपीएल टीम का नेतृत्व करने से शुभमन गिल और बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिल सकती है. एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को जब टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली तो उनमें काफी सुधार हुआ, गिल में भी जबरदस्त प्रतिभा है और शायद कप्तानी उन्हें अपने खेल को और भी बेहतर बनाने में मदद कर सकती है. गिल ने आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप पुरस्कार जीता, यदि युवा खिलाड़ी नेतृत्व के दबाव को संभालते हुए बड़ा स्कोर बनाना जारी रखता है, तो वह एक बेहतर क्रिकेटर बन जाएगा और भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने का उम्मीदवार भी होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.