क्रिकेट जगत से आज दो बहुत बुरी खबरें सामने आ रही है बीच मैदान पर दो क्रिकेटरों की अचानक मौत से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है।
![]() |
| अचानक हुई 2 क्रिकेटरों की मौत |
क्रिकेटरों की मौत से मची पूरे क्रिकेट जगत में खलबली
Breaking News: क्रिकेट जगत से आज दो बहुत बुरी खबरें सामने आ रही है बीच मैदान सब कुछ ठीक था मैच चल रहा था दो क्रिकेटरों की अचानक मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। यकीन नहीं हो रहा लेकिन दो क्रिकेटरों की मौत हो गई है। आपने पहले भी कई बार देखा होगा मैदान पर कई ऐसे किस्से हुए हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी मौत हुई है, जैसे रमन लांबा उनकी मृत्यु तब हुई जब वे बंगबंधु स्टेडियम में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।
![]() |
| Cricketer Raman Lamba |
मुंबई के Matunga Cricket Dadkar मैदान पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर मैच खेलते हैं एक साथ थोड़ी-थोड़ी दूर पर 10 से 15 पीस बनाकर लोग Matche खेलते हैं मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे एक शख्स के सिर पर गेंद लगता है और अचानक उनकी मौत हो जाती है।
![]() |
| Fielding के दौरान हुई मौत |
वही जो दूसरा मामला है नोएडा से सामने आया है।
नोएडा में एक टेक कंपनी में काम करने वाले विकास नेगी नाम का जो बल्लेबाज था वो बल्लेबाजी कर रहा था तभी दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज ने जैसे ही चौका जड़ा दोनों ही रन के लिए दौरा तब तक मैं विकास को पता चला कि यह तो चौक लग चुका है तो वे सामने वाले बल्लेबाज को शाबाशी देने के लिए पहुंचे एक दूसरे से पंच मिलाकर अपने छोड़ के लिए वापस जा रहे थे
तभी बीच मैदान पर गिर परे तभी विपक्षी टीम के विकेट कीपर को लगता है कि कुछ गड़बड़ है तो वह दौर हुआ उसके पास आता है सभी खिलाड़ी आए उनकी जान बचाने की कोशिश की गई लेकिन अस्पताल जाते जाते रास्ते में उनकी मौत हो गई।



